चंडीगढ़,
पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत पर गहर दुख जताया। उन्होंने इस आकस्मिक प्रस्थान को एक सदी का अंत बताया। अपने शौक संदेश में श्री के.पी ने कहा कि श्री वाजपेयी के रूप में देश ने एक महान और दूरदर्शी नेता खो लिया है। उन्होंने कहा कि अटल जी एक तजुर्बेकार राजनीतिज्ञ और सच्चे राजनेता थे, जिन्होंने देश के विकास कामों में अथक योगदान डाल के अपना सारा जीवन देश को समर्पित किया।
