पेशावरः पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान प्रांत की एक कोयला खदान में रविवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। विस्फोट में मारे गए 2 बचाव कार्यकर्ताओं सहित 7 और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बता दें कि रविवार को प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 50 किलोमीटर दूर संजदी इलाके में 400 फुट गहरी खदान में मीथेन गैस से विस्फोट हुआ । उस समय खदान में 13 मजदूरों के साथ ही बचाव कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिनकी मौत हो गई। खदान से मजदूरों के शव सोमवार की सुबह निकालने शुरू किए गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात तक सभी 13 खदान मजदूरों और दो बचाव कार्यकर्ताओं के शव बरामद कर लिए गए । उन्होंने बताया कि खान की तलाशी का काम अब पूरा हो गया है और अब और कोई हताहत वहां मौजूद नहीं है। पाकिस्तान की खदानों में विस्फोट कोई नयी बात नहीं है। यहां ज्यादातर खदानें बलूचिस्तान और पड़ोसी प्रांत सिंध में हैं। इनमें सुरक्षा उपायों में लापरवाही बरतने के चलते हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। क्वेटा में मई महीने में ही 20 से ज्यादा खदान में काम करने वालों की जान चली गई थी।