मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में अपने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

मुंबई – देश की आज़ादी के खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स अपने अंदाज में सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दे रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कव‍िता शेयर कर फैंस को बधाई दी। ब‍िग बी ने पोस्ट के साथ ल‍िखा, “स्वततंत्र हैं हम ; और स्वतंत्रता दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं; और पूज्य बाबूजी की एक कविता इस अवसर पे। 15 अगस्त के द‍िन अमिताभ की सुपरहिट फिल्म शोले र‍िलीज हुई थी। बिग बी ने शोले के 43 सालों को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्टर ने ल‍िखा, “ये फिल्म 15 अगस्त को रि‍लीज हुई थी, ये बताने के बाद कुछ ल‍िखने की जरूरत नहीं बचती।” आजादी का जश्न आज हर एक देशवासी मना रहा है। देश के व‍िकास और भाइचारे को बढ़ावा देते हुए एक्टर फरहार अख्तर ने भी फैंस को संदेश द‍िया है। फरहान के लिए 15 अगस्त का द‍िन बेहद खास है, उनकी फिल्म गोल्ड भी आज स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो गई है। फरहान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। देशभक्त‍ि के जज्बे से सराबोर ये फिल्म फैंस के ल‍िए एक्टर का सबसे बेहतरीना तोहफा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen + 15 =

Most Popular

To Top