लुधियाना /चंडीगढ़,
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान डालने वाली 17 मशहूर शख्सियतों को स्टेट अवार्ड के साथ सम्मानित किया । इनमें सामाजिक तौर पर सक्रिय शख्सियतें, खेल हस्तियाँ, प्रगतिशील उद्यमी और सरकारी अधिकारी /कर्मचारी शामिल हैं जो अपने -अपने निश्चित कामों को पूरा करने के लिए विलक्षण यत्न करने के अलावा सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं । मुख्यमंत्री ने पटियाला के साहिल चोपड़ा को सर्टिफिकेट और नगद इनाम से सम्मानित किया, जिसने तैराकी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ और राष्ट्रीय स्तर पर 13 पदक जीते । इसी तरह बठिंडे से मूक-बधिर बच्चे यशवीर गोयल को सम्मानित किया, जिसने बैडमिंटन और चैस में प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मैडल हासिल करके क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है । इसी दौरान मुख्यमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम में शानदार सेवाएं निभाने के लिए तरन तारन की जि़ला प्रोग्राम अफ़सर हरदीप कौर का भी सम्मानित किया । इस अफ़सर के अथक यतनों और काम सदका ही तरन तारन जि़ला इम्प्रैसिव कम्युनिटी कैटागरी में सबसे बेहतरीन तीन जिलों में शामिल हुआ है । कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एमज़ की सर्व भारतीय परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली संगरूर जिले की लहरागागा की अलीजा बांसल को भी सम्मानित किया । उसकी तरफ़ से प्रिंसीपल प्रवीन कुमार ने अवार्ड हासिल किया ।
मुख्यमंत्री ने वन और वन्य जीव सुरक्षा अफ़सर दविन्दर सिंह द्वारा अपनी ड्यूटी समर्पण भावना, ईमानदारी और लगन के साथ निभाने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया । औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपति अनिल भारतीय जो स्वामी विवेकानन्द स्वराज आश्रम ट्रस्ट लुधियाना के प्रमुख हैं, को उनकी मिसाली सामाजिक सेवाओं के बदले सम्मानित किया गया । इसे तरह पायल सब -डिविजऩ की सलमा सल्ल को सफ़लतापूर्ण ढंग से गोंशाला चलाने और दूध न देने वाली 33 गायों की संभाल करने के बदले सम्मानित किया गया । वह अपने ऐसे प्रयासों के साथ सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश फैलाव रहे हैं । इसी तरह पावर हाऊस यूथ क्लब पटियाला की प्रमुख रुपिन्दर कौर को उनकी सामाजिक सेवाओं और नशा, भ्रूण हत्या, दहेज जैसी बुराईयों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के लिए सम्मानित किया गया ।
मुख्यमंत्री ने नामी उद्योगपति संजीव अरोड़ा को भी सम्मानित किया जिनकी तरफ से कैंसर के मरीज़ों की सेवा करने के साथ-साथ साल 2005 से गरीब परिवारों से सम्बन्धित 100 से अधिक कैंसर मरीजों का इलाज मुफ़्त करवाया जा रहा है ।
मुख्यमंत्री ने नगर कौंसिल फिऱोज़पुर के सैनटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह को भी सम्मानित किया जिसके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावशाली ढंग से लागू करने और 1270 घरों में शौचालयों के निर्माण का काम करवाया जा रहा है । इसी दौरान गोबिन्दर सोहल जो पटियाले से पेशे के तौर पर चित्रकार हैं, को धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता से सम्बन्धित विलक्षण चित्र बनाने के लिए सम्मानित किया गया । इंटरनैशनल सब -जूनियर एशियन पावल लिफ्टिंग चैंपियनशिप -2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली बठिंडा की जस्मीन कौर और इसी साल जुलाई में इंग्लैंड में हुए तलवारबाजी मुकाबलों में रजत और स्वर्ण पदक जीतने वाली फतेहगढ़ साहिब के गाँव चडी़ की हुस्नप्रीत कौर को भी सम्मानित किया गया । इसी तरह मुख्यमंत्री ने इंग्लैंड में हुई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मुमताज़ को भी सम्मानित किया । मुख्यमंत्री ने होशियारपुर के गाँव बुल्लोवाल के बहादर सिंह का भी सम्मान किया जिन्होंने 44 बार खूनदान किया और इस समय नशों के विरुद्ध मुहिम में सक्रियता से जुटे हुए हैं । इसी तरह पटियाला जिले में मैडीकल क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं निभाने के लिए डाक्टर रजनीश कपूर और साईबर क्राइम से निपटनेे में शानदार कारगुज़ारी निभाने वाले डी.एस.पी. गुरजोत सिंह कलेर का भी सम्मान किया ।