सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग ने और लाभपात्री जोडऩे के लिए जागरूकता मुहिम का आरम्भ
चंडीगढ़,
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग पंजाब द्वारा गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाती माताओं की उनके पहले बच्चे के जन्म होने पर तीन किश्तों में कुल 5000 रुपए की आर्थिक सहायता की जाती है। पंजाब सरकार द्वारा इस स्कीम संबंधी चलाई जा रही जागरूकता लहर के सार्थक नतीजे सामने आने लग गए हैं। 31 जुलाई, 2018 तक पंजाब में 1,06,709 योग्य लाभपात्री इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर चुके हैं और इन लाभपात्रियों को 27.10 करोड़ रुपए की राशि सीधे बैंक खातों में ऑनलाइन जमा करवाई जा चुकी है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान में दी। श्रीमती चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पंजाब राज्य में पहली जुलाई 2017 से लागू की जा चुकी है जिसके अधीन विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाती माताओं को उनके पहले बच्चे के जन्म होने पर तीन किश्तों में क्रमवार 1000 रुपए, 2000 रुपए और 2000 रुपए की अदायगी की जाती है। प्रति लाभपात्री 5000 रुपए की अदायगी की जा रही है। इस स्कीम के अधीन लाभ लेने के लिए कोई आय की शर्त नहीं है। कोई भी महिला जो सरकारी कर्मचारी न हो, वह इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकती है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा इस स्कीम संबंधी जागरूकता मुहिम शुरु की जा रही है जिससे अधिक से अधिक लाभपात्री इस स्कीम का फ़ायदा ले सकें। उन्होंने विभाग द्वारा आम जनता को विनती भी की इस योजना के अधीन अधिक से अधिक लाभ लेने हित अपने पास के आंगणवाड़ी सैंटर में आंगणवाड़ी वर्कर के साथ संपर्क किया जाये। इसके इलावा और ज्यादा जानकारी के लिए विभाग के हेल्प लाईन नंबरों 0172 -2608746 और 70872-23325 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
