ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया लोकार्पण
ऊना, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नारी में लगभग 80 लाख रूपये की लागत से स्थापित दो सिंचाई टयूबवैल जनता को समर्पित किए। इन टयूबवैल के शुरू हो जाने से इस पंचायत की लगभग 39 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर नारी में ही आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गांव, गरीब व आम आदमी का कल्याण व उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है तथा इस दिशा में सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं। उन्होने कहा कि जय राम ठाकुर सरकार की पहली कैबिनेट में ही जहां बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्ष पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है। इस निर्णय से जहां प्रदेश में एक लाख 30 हजार बुजुर्ग लाभान्वित हुए हैं तो वहीं सरकार के खजाने पर लगभग 200 करोड रूपये का अतिरिक्त बोझ पडा है। साथ ही कहा कि बेसहारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में आगे बढ़ते हुए पहली कैबिनेट में ही कैबिनेट उप-समिति का गठन किया गया। उन्होने कहा कि बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए जहां गौ-अभ्यारण्य स्थापित किए जा रहे हैं तो वहीं भारतीय मूल की गाय के प्रोत्साहित कर किसानों को उपलब्ध करवाने की दिशा में भी प्रयास हो रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने अपने पहले बजट में ही 30 नई योजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि लोगों की समस्याओं का उनके घर-द्वार निपटारा सुनिश्चित करने के लिए जन मंच की शुरूआत की है। जन मंच के माध्यम से सरकार द्वारा जिला के अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि बिना एलपीजी गैस वाले परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लगभग 35 सौ रूपये की लागत से मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से लगभग एक लाख परिवारों को आने वाले तीन वर्षों में लाभान्वित किया जाएगा। युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोडने के लिए युवा आजीविका योजना को लागू किया है। इसके माध्यम से अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए युवाओं को 30 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
नारी पंचायत में 30 लाख रूपये से बनेगा मुख्य मंत्री लोक भवन वीरेंद्र कंवर ने नारी पंचायत में 30 लाख रूपये की लागत से मुख्य मंत्री लोक भवन स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि ग्रामीणों को विवाह इत्यादि के लिए इस भवन के माध्मय से सुविधा सुनिश्चित होगी। उन्होने नारी पंचायत में कार्य न कर रहे टयूबवैल को क्रियाशील बनाने के लिए 30 लाख रूपये की घोषणा भी की। साथ ही कहा कि सर्वेक्षण के आधार पर नारी पंचायत में एक नया टयूबवैल स्थापित किया जाएगा। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को नारी पंचायत में चैक डैम व तालाब स्थापित करने की संभावनओं पर भी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को धदियाल गांव में कम बोल्टेज की समस्या के समाधान के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नारी व धदियाल में पेयजल की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा धदियाल मुहल्ला में रास्ते के निर्माण के लिए पांच लाख तथा लोअर नारी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल, महामंत्री तरसेम लाल, जिला परिषद् उपाध्यक्ष सोमनाथ, जिला परिषद् सदस्य राजकुमार, बीडीसी अध्यक्षा रानी गिल, भाजयुमो अध्यक्ष बलराम बबलू, एसडीएम विनय मोदी, अधीक्षण अभियन्ता आईपीएच एसके शर्मा, अधिशासी अभियन्ता अरविंद सूद, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, बीडीओ राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
