तेहरान: ईरान की न्यायपालिका ने रविवार को बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई हालिया कार्रवाई में 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई की अनुमति देश के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खमेनी ने दी है। न्यायपालिका से जुड़ी हुई मिजान समाचार एजेंसी के अनुसार प्रवक्ता गुलामहुसैन मोहसेनी एजेई ने बताया कि 100 से ज्यादा सरकारी र्किमयों को देश छोडऩे पर पाबंदी लगा दी गई है। एजेई ने कहा,‘’हमारे दुश्मन अमेरिका ने लोगों पर दबाव डालने का फैसला किया है और उसका इरादा हमारी अर्थव्यवस्था पर दबाव डालने का है लेकिन इससे उसे कुछ हासिल नहीं हो पाएगा।‘’ उन्होंने कहा,‘’ऐसे लोग हैं जो इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं और जरूरी वस्तुओं को दबाकर इसकी तस्करी के जरिए लोगों पर दबाव डाल रहे हैं।
