मंडी

जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सरला देवी निर्वाचित

मंडी – जिला परिषद सम्मेलन कक्ष में आज जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों के आधार पर श्रीमती सरला देवी को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 (संशोधित) की धारा 126 तथा हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (सामान्य) नियम 1997 के नियम 124 के अंतर्गत जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चयन की निर्वाचन प्रक्रिया आज पूर्ण कर ली गई है । उन्होंने बताया कि जिला परिषद सम्मेलन कक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी 36 जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे और विश्वास प्रस्ताव के तहत अपने अपने मत का प्रयोग किया । उन्होंने कहा कि श्रीमती सरला देवी पत्नी श्री वीरेन्द्र कुमार, गांव व डाकखाना कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के समर्थन में 23 मत पड़े, जबकि श्रीमती चम्पा ठाकुर के समर्थन में 13 मत पड़े और श्रीमती सरला देवी को अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − twelve =

Most Popular

To Top