सोलन

शिक्षा के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लें छात्र-डॉ. सैजल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने छात्रों का आहवान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को नियमित समय दें ताकि मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर देश के बेहतर नागरिक बनें। डॉ. सैजल आज सोलन जिले की कंडाघाट उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की कंडाघाट आंचल की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाडि़यों एवं उपस्थित अन्यों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. राजीव सैजल ने तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की।  डॉ. सैजल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मानसिक एकाग्रता, नियमित व्यायाम एवं परिश्रम आवश्यक है। यह सभी हमें विभिन्न खेल खेलकर आसानी से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभा विद्यमान होती है और उस प्रतिभा को पहचानकर आज के छात्र न केवल सफलता का सर्वोच्च शिखर प्राप्त कर सकते हैं अपितु देश के विकास में मुख्य सहायक भी बन सकते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ अपने देश, प्रदेश तथा परिवार के संस्कारों को भी अपनाएं।
डॉ. सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। गत चार वर्षों में भारत के खिलाडि़यों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है। पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, साइना नेहवाल जैसी उत्कृष्ट खिलाडि़यों ने सभी को राह दिखाई है। उन्होंने इस अवसर पर विजेता खिलाडि़यों और टीमों को बधाई दी और आशा जताई कि इनके प्रदर्शन से अन्य भी प्रोत्साहित होंगे।  डॉ. सैजल ने इस अवसर पर ममलीग स्थित शमशानघाट से दोची तक सड़क के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, बशील से थान तक संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए एक लाख रुपये तथा स्थानीय विद्यालय में दो शौचालय निर्मित करने की घोषणा की।
भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्थानीय मांगों से उन्हें अवगत करवाया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश ठाकुर ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एचएन कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जिला भाजपा महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सत्या कौशल, सोलन भाजपा मंडल के सचिव सुनील ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग की प्रधान द्रोपदी राठौर, उपप्रधान अजय ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के प्रधान उपप्रधान, एडीपीईओ सरला ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के प्रधानाचार्य दिनेश ठाकुर, अध्यापक, छात्र तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 × five =

Most Popular

To Top