चंडीगढ़,
कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आज किसानों के लिए गन्नों के बकाए और बिजली सब्सिडी सहित सामाजिक सुरक्षा पैंशनों और विकास स्कीमों के बकाए की अदायगी के लिए और 391 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक कृषि पर बिजली सब्सिडी के लिए पावरकॉम को 200 करोड़ रुपए जबकि किसांनों के गन्नों के बकाए के भुगतान के लिए 35 करोड़ रुपए शूगरफैड को देने के लिए सहकारिता विभाग को जारी कर दिए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशनों के लिए 92 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं जबकि सामाजिक सुरक्षा पैंशनों के बकाए के निपटारे के लिए अगले कुछ दिनों में और 45 करोड़ रुपए जारी किये जाने हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मनरेगा के लिए 48 करोड़ रुपए ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को जारी कर दिए गए हैं जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी बकाया बिलों के निपटारे के लिए 16.18 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशनों की समय पर अदायगी को यकीनी बनाने के इलावा सभी प्रमुख क्षेत्रों में विकास की गति बरकरार रखने के लिए फंड जारी किये गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने पहले हुक्मों को दोहराते हुए सभी विभागों को अतिरिक्त खर्चे में कटौती करके सभ्य वित्तीय प्रबंधन यकीनी बनाने के लिए कहा है जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को और मज़बूत किया जा सके। राज्य के वित्तीय संकट से उभरने पर संतोष ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने विकास में तेज़ी लाने के लिए और कदम उठाने का न्योता दिया।
