14 अक्तूबर से 3 नवंबर तक जालंधर और लुधियाना में करवाए जाएंगे मुकाबले
चंडीगढ़,
पंजाब के खेल और युवक मामलों बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा है कि पंजाब सरकार ने ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत ग्लोबल कबड्डी लीग करवाने का फ़ैसला किया है जो कि इसी साल 14 अक्तूबर से 3 नवंबर, 2018 तक करवाई जायेगी। आज यहाँ जारी प्रैस बयान में खेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा लोगों के सहयोग से राज्य के नौजवानों को नशे से मुक्ति का संदेश देने के लिए यह लीग करवाई जायेगी जिसमें देश -विदेश की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि इस कबड्डी लीग के मुकाबले जालंधर और लुधियाना में करवाए जाएंगे जबकि फ़ाईनल मुकाबला एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में करवाया जायेगा। राणा सोढी ने बताया कि यह लीग स्पाँसरशिप के साथ करवाई जायेगी जिस पर सरकार का कोई ख़र्च नहीं होगा। पिछली सरकार द्वारा करवाए कबड्डी कपों संबंधी उन्होंने कहा कि वह कबड्डी कप सिफऱ् शो थे जबकि मौजूदा सरकार द्वारा करवाया जा रहा यह टूर्नामैंट एक मिशन है। उन्होंने कहा इस टूर्नामैंट संबंधी एक प्रशासनिक समिति बनाई जा रही है, जिसको सरकार की तरफ से सरकारी नीति के अंतर्गत चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट के दौरान विजेताओं को दिए जाने वाली इनामी राशि बारे विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस संबंधी फ़ैसला ले लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामैंट राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से शुरू किये ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत किया जायेगा जो कि नयी तजऱ् पर होगा। राणा सोढी ने किला रायपुर की विरासती खेल को हर हाल में जारी रखने के प्रति दृढ़ता ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य की खेल नीति अगले महीन तक लागू कर दी जायेगी। नयी खेल नीति के अंतर्गत नियमों पर विचार करके विशेष खिलाडिय़ों को छूट देने पर भी विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों को विरासती कलाओं के साथ जोडऩे के लिए राज्य स्तरीय युवक मेले नवंबर महीने में करवाए जाएंगे। जूनियर बच्चों के खेल ‘खेल कैलंडर’ के अनुसार करवाने पर ज़ोर देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि गाँवों के प्राथमिक, माध्यमिक और सेकंडरी स्कूलों के खेल मैदानों को स्कूल के समय के बाद खेल और खिलाडिय़ों को कोचिंग देने के लिए प्रयोग की शिक्षा विभाग द्वारा आज्ञा मिल रही है, जिसमें सम्बन्धित स्कूल से बाहर के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।
