प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के दौरे पर जाएंगे। यात्रा के दौरान पीएम आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आईआईटी बॉम्बे के छप्पनवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी छात्रों को डिग्री और मेडल दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आईआईटी परिसर में ऊर्जा विज्ञान एवं इंजीनियरिंग तथा सेंटर फॉर एन्वॉयरामेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग के नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे। 1958 में स्थापित आईआईटी बॉम्बे इस साल हीरक जयंती यानि डायमंड जुबली मना रहा है।