भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश में धुला, भारी बारिश के कारण नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से है आगे भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका है। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होनी थी लेकिन भारी बारिश के कारण मुकाबला शुरू नही हो पाया। बारिश के चलते मैच में टॉस भी नहीं हो सका। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था, लेकिन 6 घंटे बाद यानि लगभग रात 9:30 बजे बारिश के कारण पहला दिन के खेल को स्थगित करना पड़ा। भारतीय महिला क्रिकेट के कोच की भूमिका के लिए आज मुंबई में 20 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इन उम्मीदवारो में भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और रमेश पोवार भी शामिल हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा और विजय यादव, पूर्व महिला कप्तान ममता माबेन और सुमन शर्मा ने भी कोच के पद के लिए आवेदन किया है। सुमन इससे पहले टीम की सहायक कोच के तौर पर काम कर चुकी हैं। न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट और 54 वनडे खेल चुकी मारिया फाहे ने भी इस पद के लिए आवेदन भरा है। सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, बीसीसीआई के क्रिकेट परिचालन महाप्रबंधक सबा करीम और कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी इंटरव्यू लेंगे।
