संसार

अमरीका ने चीन को फिर दिया झटका, लिया ये कड़ा फैसला

वाशिंगटनः अमरीका ने चीन को फिर बड़ा झटका दिया है। अमरीका ने अपने कड़े तेवर दिखाते हुए चीन के 279 उत्पादों पर  23 अगस्त से 25 प्रतिशत के दर से आयात शुल्क वसूल करने का फैसला किया है। इस तरह से उसे 16 अरब डॉलर की आमदनी होगी।  अमरीका के वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को इस बारे में आखिरी सूची प्रकाशित की। वाणिज्य विभाग ने बताया कि इस कार्रवाई से चीन के मझौले निर्यातक प्रभावित होंगे।इनमें से कई अपने चिप्सों का उत्पादन अमरीका, ताइवान तथा दक्षिण कोरिया में करते हैं। वाणिज्य विभाग के अनुसार जिन सामानों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया गया है उनमें बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्लास्टिक के सामान, रासायनिक वस्तुएं तथा रेलवे के उपकरण शामिल हैं।   उल्लेखनीय है कि चीनी सामानों पर गत महीने 34 अरब डॉलर के आयात शुल्क लगाने के बाद अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर व्यापार रियायतों पर वार्ता के लिए दबाव डालने की यह नवीनतम कार्रवाई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

9 − 4 =

Most Popular

To Top