पंजाब

रजिय़ा सुल्ताना द्वारा मुलाजिमों की उचित माँगों पर तत्काल तौर पर हल करने का भरोसा

जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मंत्री द्वारा विभिन्न मुलाजिम जत्थेबंदियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंगें

चंडीगढ़,

श्रीमती रजिया सुल्ताना जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मंत्री द्वारा आज विभाग से सम्बन्धित विभिन्न मुलाजिम जत्थेबंदियों के साथ उच्च -स्तरीय मीटिंग करके मुलाजिमों की जायज माँगों को तत्काल तौर पर हल करने का भरोसा दिया गया। जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की जत्थेबंदियों जिनमें मुख्य तौर पर जल सप्लाई और सेनिटेशन (म.) एम्पलाईज़ यूनियन पंजाब, जल सप्लाई और सेनिटेशन वर्करज़ यूनियन पंजाब और मास्टर मोटीवेटरज़ जत्थेबंदियों के नेताओं के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में विभाग द्वारा सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार, डायरैक्टर श्री अश्वनी शर्मा, अतिरिक्त सचिव श्री मुहम्मद इश्फाक समेत समूह विंगों के चीफ़ इंजीनियर भी शामिल थे। मीटिंग के दौरान श्रीमती रजिया सुल्ताना ने मुलाजिम नेताओं की माँगों को ध्यान से सुना और यह भरोसा दिलाया कि उनकी जायज माँगों को जल्दी ही हल कर दिया जायेगा। उन्होंने मुलाजिम नेताओं को यह ताकिद भी की कि जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है जिसका सम्बन्ध लोगों की दैनिक जि़ंदगी से है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को साफ़ और स्वच्छ पानी प्रदान करके राज्य के निवासियों के स्वास्थ्य को कायम रखना हमारी नैतिक और वैधानिक जि़म्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों को अपनी ड्यूटियां तन-मन से निभानी चाहिएं जिससे पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए मिशन तंदुरुस्त पंजाब में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग अपनी भूमिका निभा के राज्य का मान बड़ा सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty + 9 =

Most Popular

To Top