सोलन

जन मंच में स्वास्थ्य मंत्री ने 3 शिुशु कन्याओं का करवाया अन्न प्रशमनम संस्कार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार ने आज सोलन जिले की दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चण्डी में भारतीय संस्कृति के अनुरूप 3 शिशु कन्याओं का अन्न प्रशमनम संस्कार करवाकर राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ किया।  विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश से सोल, शिमला, चंबा, हमीरपुर तथा ऊना जिलों में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों विशेषकर महिलाओं को पोषाहार की समुचित जानकारी प्रदान करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोलन सहित प्रदेश के सभी जिलों में स्तनपान की महता के बारे में सभी को अवगत करवाया जाए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हाल ही में जन्मी शिशु कन्याओं को बधाई संदेश एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने वैशाली सुपुत्री लखविंद्र, जानवी सुपुत्री उर्मिला, शिवांगी सुपुत्री पूनम शर्मा, रियांशी सुपुत्री रीता, आंजल सुपुत्री किरणा, दिव्या तथा रितु सुपुत्री बबीता एवं विधि सुपुत्री कल्पना को सम्मानित किया।
विपिन सिंह परमार ने बेटी है अनमोल योजना के तहत ही गांव बड्डल की अर्पणा सुपुत्री सुमन, गांव घड़सी की दिवांशी सुपुत्री संतोष, गांव लगोग की माहीं सुपुत्री नीता, गांव सुआ की अक्षरा सुपुत्री सरीता, गांव तरंगाला की अंशिका सुपुत्री बेबी, गांव बागी की नेहा सुपुत्री वंदना, गांव भीवा की हसिका सुपुत्री लता, गांव बागी की चांदनी सुपुत्री हेमलता तथा गांव मरेटा की प्रियांशी सुपुत्री मंजू देवी को 10-10 हजार रुपये की एफडी भी भेंट की।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री राज्य देखभाल योजना के लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड भी वितरित किए।
उन्होंनेे इस अवसर पर ग्राम पंचायत बुघार कनैता की बीरा देवी, सुनीता देवी, सरीता, कांता, ग्राम पंचायत घड़सी की भावना, मधुबाला, शांति देवी तथा गुलाबु देवी को हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत लाभ भी प्रदान किए
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, दून क्षेत्र के विधायक परम जीत सिंह पम्मी, दून क्षेत्र की पूर्व विधायक विनोद चंदेल, राज्य खाद्य बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, प्रदेश भाजपा के सचिव रतन सिंह पाल, दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्र के लगभग 3500 लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 4 =

Most Popular

To Top