भद्रकाली में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोले विधायक गगरेट
ऊना, विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आज गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भद्रकाली पंचायत में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने की। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि नवजात बच्चे के लिए मां का पहला दूध अमृत समान है। उन्होने कहा कि छ: माह तक बच्चे को केवल मां का ही दूध पिलाना चाहिए जो न केवल बच्चे का संपूर्ण आहार होता है बल्कि बच्चे को विभिन्न रोगों से लडने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। उन्होने कहा कि नवजात बच्चे के लिए पहले एक हजार दिन अति महत्वपूर्ण होते हैं जिनका असर व्यक्ति की पूरी जिंदगी पर पडता है। उन्होने कहा कि यदि आज हमारे बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य होंगे तभी वे आने वाले समय में देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकेंगे। उन्होने पशुओं का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पशु ही अपने बच्चों को बनावटी दूध नहीं पिलाते हैं तो मनुष्य द्वारा बच्चों को डिब्बे व पैकेट का दूध पिलाना चिंतनीय है। उन्होने कहा कि मां का दूध न केवल बच्चे को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है बल्कि बाल्यकाल में होने वाली विभिन्न बिमारियों से भी बच्चे को बचाता है। उन्होने कहा कि बचपन से ही हमारी पीढ़ी स्वस्थ व मजबूत होगी तो तभी हमारे देश का आने वाला भविष्य भी मजबूत व सशक्त होगा। उन्होने कहा कि बच्चे के लिए जीवन के पहले तीन वर्ष अति महत्वपूर्ण होते हैं जिनका प्रभाव पूरी उम्र बच्चे के जीवन में देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि जिन बच्चों को बचपन में संपूर्ण पोषाहार मिलता है वे न केवल पढ़ाई लिखाई व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल होते हैं बल्कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होती है।
राजेश ठाकुर ने पांच अगस्त को ही भद्रकाली में होने वाले जन मंच के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवान किया गया। उन्होने कहा कि जन मंच सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से जहां सीधे लोगों के बीच पहुंचकर संवाद स्थापित करना है तो वही घरद्वार लोगों की समस्याओं को हल करना है। इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला भर में मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह की विस्तृत जानकारी रखी। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे भी अवगत करवाया।
इस दौरान स्तनपान पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें आंगनबाडी वृत पिरथीपुर से सुशमा कुमारी, दूसरा पुरस्कार भंजाल वृत से रेणु बाला जबकि तीसरा पुरस्कार अंबोटा वृत से अनीता कुमारी को मिला। इसके आलावा मंडवाडा वृत से रीमा रानी तथा मावा कोहलां वृत से परेश कुमारी को सात्वन्ना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर एसडीएम अंब सुनील वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी शाम मल्होत्रा, गगरेट भाजपा मंडलाध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, बीडीसी अध्यक्षा सुमन, डॉ0 जगदीश सिंह, प्रधान भद्रकाली सुनीता कुमारी, प्रोमिला ठाकुर सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
