भारत सरकार ने भगोड़े आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ को चिट्ठी लिखी। हज़ारों करोड़ रुपए के पी एन बी घोटाले में चोकसी है मुख्य आरोपी। पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को देश वापस लाने के लिए भारत सरकार ने एंटीगुआ को चिट्ठी भेजी है। भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ से अनुरोध किया है। चोकसी के पास इस कैरेबियाई राष्ट्र की नागरिकता है। खबरों के मुताबिक एक भारतीय दल ने एंटीगुआ के अधिकारियों को चोकसी के प्रत्यर्पण का आवेदन दिया। चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े कई हज़ार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपियों में शामिल है और वह भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का रिश्तेदार है। इस मामले में जांच एजेंसी ने सीबीआई और ईडी ने चोकसी को वांछित घोषित किया है। चोकसी ने इस साल चार जनवरी को भारत से भाग कर 15 जनवरी को एंटीगुआ में शरण ली थी।
