कांगड़ा

जनमंच कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण: संदीप कुमार

5 अगस्त को जिले का तीसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत तियारा में

धर्मशाला,  उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि 5 अगस्त को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तियारा में आयोजित किये जाने वाले जनमंच कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संदीप कुमार ने तैयारियों की समीक्षा को लेकर कांगड़ा के एसडीएम कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के उपरांत यह जानकरी दी। संदीप कुमार ने कहा कि 5 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तियारा के प्रांगण में प्रातः 10 बजे जनमंच आयोजित होगा। जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर करेंगे। उन्होंने कहा कि जनमंच में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को जनमंच से पूर्व की अवधि में प्राप्त जन समस्याओं का त्वरित समाधान तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए अपने-अपने विभाग से सम्बंधित स्टॉल बनानें तथा बैनर लगवाना तय करने को कहा। एसएडीएम कांगड़ा को जनमंच के दौरान तियारा स्कूल परिसर में अग्निशमन तथा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि प्री-जनमंच के दौरान 81 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 78 शिकायतें प्राप्त हुई। 47 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया और शेष 31 शिकायतें अभी लम्बित हैं।
संदीप कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में इंतकाल, डीड व अन्य राजस्व अभिलेखों का मौके पर ही सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा। जन मंच में हाल ही में हुए जन्म एवं मृत्यु मामलों का पंजीकरण किया जाएगा तथा डिजीटल राशन कार्ड से सम्बन्धित कार्यवाही पूरी की जाएगी। राहत के लिए प्राप्त आवेदनों एवं लम्बित आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में पात्र व्यक्तियों के हिमाचली प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित प्रमाणपत्र व आयप्रमाणपत्र बनाए जाएंगे। लोग कार्यक्रम में अपने राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां प्राप्त कर पाएंगे, बागवानी कार्ड बनवा पाएंगे तथा पात्र व्यक्तियों के वृद्धावस्था पैंशन एवं विधवा पैंशन से सम्बन्धित कागजात भी बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आवास निर्माण एवं मुरम्मत से सम्बन्धित कार्यवाही पूरी की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जनमंच में क्षेत्र के स्वतन्त्रता सेनानी पूर्व सैनिकों के लिए सहायता अनुदान एवं स्वतन्त्रता सेनानी पंेशन से सम्बन्धित कागजी कार्यवाही पूर्ण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिला मंडल, युवक मंडल के पंजीकरण का कार्य भी जनमंच में पूरा किया जाएगा। बीपीएल तथा आईआरडीपी कर्ज के लिए कार्यवाही पूरी की जाएगी। कार्यक्रम में शस्त्र एवं चालक लाईसेंस के आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे तथा लाईसेंस का नवीनकरण किया जाएगा। एसडीएम शशी पाल नेगी ने बैठक का संचालन किया तथा 5 अगस्त को गा्रम पंचायत तियारा में आयोजित किये जा रहे जनमंच कार्यक्रम के प्रबंधों कों लेकर विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने ग्राम पंचायत तियारा, ग्राम पंचायत समीरपुर खास, सलोल, चकवन समीरपुर, तरखानगढ़, वैदी, डुगयारी, सनौरा, भड़ियारा और ग्राम पंचायत मेहरना के लोगों से जनमंच कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, डीएसपी कांगड़ा पूर्ण चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सम्बंधित पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 + seven =

Most Popular

To Top