ऊना,गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में पांच अगस्त को होने वाले जन मंच को लेकर लोगों को प्रचार वाहन के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है। बीडीओ गगरेट सुदर्शन सिंह ने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से आज ग्राम पंचायत कैलाशनगर, भद्रकाली, रामनगर, नकडोह तथा सलोह बैरी में लोगों को जन मंच बारे जागरूक किया गया। उन्होने बताया कि जहां जन मंच के दौरान उठाई जाने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों में व्यापक जन जागरूकता फैलाई जा रही है तो वहीं जन मंच पूर्व विभिन्न गतिविधियों बारे भी लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। पांच अगस्त को भद्रकाली में निर्धारित जनमंच को लेकर गगरेट विधानसभा क्षेत्र की दस पंचायतों जिनमें सलोह बैरी, जोह, डंगोह खास, डंगोह खुर्द, पिरथीपुर, अभयपुर, भद्रकाली, कैलाशनगर, राम नगर तथा नकड़ोह शामिल हैं को विशेष तौर पर चिन्हित किया गया है। इन पंचायतों में सरकार की प्रमुख योजनाओं का शतप्रतिशत कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगातार जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों को जहां गृहणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन-धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, राशन कॉर्डों का डिजिटाईजेशन, भावी माताओं को पंजीकरण एवं प्रतिरक्षण तथा सभी घरों में शौचालय के इस्तेमाल को लेकर सबंधित दस पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तो वहीं पात्र लोगों को इन योजनाओं के साथ जोडा भी जा रहा है।