वॉशिंगटन: अमेरिका ने उत्तरी कोरिया के परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उठाये कदमों से बचने में उसकी मदद के लिए एक रूसी बैंक पर आज प्रतिबंध लगा दिया। अमेरिका के वित्त विभाग के विदेशी परिसंपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने कहा कि ,”उत्तर कोरिया की गैर-कानूनी वित्तीय गतिविधियों में मदद करने के लिए एक व्यक्ति और दो कंपनियां भी उसके निशाने पर है।” अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने बयान में कहा, “अमेरिका संयुक्त राष्ट्र और अमेरिकी प्रतिबंधों को लागू करना जारी रखेगा और उत्तर कोरिया को मिलने वाली अवैध वित्तीय मदद को बंद करेगा।”
