क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को चार विकेट से हराया

दांबुलाः एंडिले फेहलुकवायो और लुंगी एनगिडी की उम्दा गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने डिकाक (87) और हाशिम अमला (43) के बीच पहले विकेट की 91 रन की साझेदारी के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस (49) और जेपी डुमिनी (32) की उपयोगी पारियों की बदौलत 42 .5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। इससे पहले श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (111 गेंद में नाबाद 79) और निरोशन डिकवेला (69) के अर्धशतक से आठ विकेट पर 244 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए लेकिन मैथ्यूज और डिकवेला (69) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद तेज गेंदबाज एनगिडी (50 रन पर तीन विकेट) और एंडिले फेहलुकवायो (45 रन देकर तीन विकेट) ने मेजबान टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी परेशान किया।एनगिडी ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में उपुल थरंगा (09) और कुसाल मेंडिस (00) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 13 रन किया। थरंगा ने विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि मेंडिस पगबाधा हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज डिकवेला ने इसके बाद मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर पारी को संवारा। वह हालांकि फेहलुकवायो की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे। मैथ्यूज ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और अपनी धीमी पारी के दौरान 36वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उनकी मौजूदगी के बावजूद श्रीलंका की टीम हालांकि अंतिम 30 गेंद में 28 रन ही बना सकी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fifteen + two =

Most Popular

To Top