दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंडी में 5 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले जन मंच के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा वर्तमान में लोगों को विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जा रही है। यह सभी गतिविधियां पूर्व जन मंच के तहत आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला उद्यान विभाग द्वारा जन मंच की विभिन्न 17 पंचायतों में वर्षा ऋतु में लगाए जाने वाले फलों के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। यह जानकारी उपनिदेशक बागवानी बीएस गुलेरिया ने आज यहां दी। बीएस गुलेरिया ने कहा कि विभाग द्वारा अभी तक विभिन्न फल प्रजातियों के 5200 पौधे वितरित किए गए हैं। विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायतों में लोगों को इन फल-पौधों को रोपने की विधि एवं देखभाल के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। लोगों को इन पौधों के लाभों से भी अवगत करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विभाग ने उपदान आधार पर 6 पावर टिलर भी वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि आज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत जगजीतनगर में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसी तरह का एक अन्य शिविर 2 अगस्त 2018 को ग्राम पंचायत पट्टीनाली में आयोजित किया जाएगा।
पूर्व जन मंच गतिविधियों के तहत जिले के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा ग्राम पंचायत चंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। लोगों को मुद्रा ऋण के संबंध में विस्तार से अवगत करवाया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य खंड चंडी में खंड चिकित्सा अधिकारी चंडी द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न स्मार्ट कार्ड संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों को जन मंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य लोगों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान करना है।