ऊना

ई-वे बिल न भरने को लेकर वसूला 79 हजार जुर्माना

ऊना,

आबकारी एवं कराधान विभाग ऊना के उडन दस्ता की टीम जिसमें सहायक आयुक्त सचिन कुमार, सहायक राज्य कर अधिकारी गणेश शर्मा व राजेश कुमार शामिल थे ने नंदपुर अंब के नजदीक राजमार्ग पर दो ट्रकों का निरीक्षण करते वक्त ई-वे बिल न भरने को लेकर 79 हजार 380 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त राज्यकर एवं आबकारी डॉ0 राजीव डोगरा ने बताया कि विभाग की उडन दस्ता टीम ने नंदपुर अंब के समीप दो ट्रकों का निरीक्षण किया, जिसमें स्क्रैप, लोहा इत्यादि सामान धर्मशाला से गोविंदगढ़ पंजाब के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होने बताया कि विभाग की टीम ने निरीक्षण करते वक्त सबंधित ट्रकों द्वारा कागजातों की छानबीन की गई तथा ले जाए जा रहे सामान को लेकर ई-वे बिल नहीं भरा हुआ पाया गया।  उन्होने बताया कि इस बारे माल मालिक को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस दिया गया तथा संबंधित माल मालिक द्वारा इसे अपनी गलती स्वीकार करते हुए अर्थदंड भर कर गाडी छुडाने का निवेदन किया। उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश वस्तु व सेवा कर अधिनियम की धारा-129 के अनुसार संबंधित माल मालिक को 79 हजार 380 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
उन्होने बताया कि किसी भी संचालन में ई-वे बिल को नियमानुसार भरना अति आवश्यक है तथा नियमों की उल्लंघना होने पर इसी तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

seven − six =

Most Popular

To Top