अर्थव्यवस्था में आई मजबूती, कोर सेक्टर में वृद्धि 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर हुई 6.7 प्रतिशत मजबूत आर्थिक नीतियों के कारण जून में कोर सेक्टर ग्रोथ में शानदार तेजी देखने को मिली है। कल जारी आंकड़ों के मुताबिक सीमेंट, रिफाइनरी और कोल सेक्टर में मजबूत वृद्धि के आधार पर जून में कोर सेक्टर ग्रोथ रेट उछलकर 6.7 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा, जो सात महीने का उच्चतम स्तर है। कोर सेक्टर में फर्टिलाइजर, स्टील, नैचुरल गैस, इलेक्ट्रिसिटी, क्रूड ऑयल, सीमेंट, रिफाइनरी और कोल सेक्टर शामिल है।