हेरात पश्चिमी अफगानिस्तान के फराह प्रांत में मंगलवार को एक बम धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई। इसमें 31 लोग घायल हो गए जिसमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।फराह प्रांत के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तालिबान ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए बाला बुलुक जिले की एक सड़क पर बम रखा था, लेकिन इसकी चपेट में एक यात्री बस आ गई। बस हेरात प्रांत से राजधानी काबुल जा रही थी।फराह को तालिबान का गढ़ माना जाता है। पिछले 17 वर्षो से देश में जारी संघर्ष में तालिबान बम धमाकों के लिए बड़े पैमाने पर आइईडी इस्तेमाल करता रहा है। वर्ष 2018 के पहले छह महीनों में ही आइईडी धमाकों में 232 लोग मारे गए।जलालाबाद में आतंकियों ने 40 को बंधक बनायाएक अन्य वारदात में आतंकियों ने जलालाबाद की एक सरकारी इमारत में घुसकर करीब 40 लोगों को बंधक बना लिया है। इस वारदात में इस्लामिक स्टेट (आइएस) का हाथ होने की आशंका जताई गई है।
