पूर्व जनमंच कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गुरूकोठा में आगामी 5 अगस्त को आयोजित होने वाले जनमंच से पूर्व सभी चिह्नित दस पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत सोयरा में हिमाचल ग्रामीण बैंक रत्ती शाखा द्वारा लोगों को बैंक संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गयी । इस मौके पर बैंक अधिकारियों ने केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों, बागवानों तथा पशु पालकों को प्रदान किये जाने वाले ऋण तथा बैंक की अन्य सेवाओं के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी ।
इस अवसर पर पशु पालन विभाग की ओर से भी पशु पालकों को पशुओं से संबंधित बिमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया ।
उपमंडलाधिकारी (ना.), बल्ह श्री किशोरी लाल ने कहा कि बल्ह की चिह्नित दस पंचायतों हल्यातर, कठयाहूं, लुहाखर, बैरी (मैरामसीत), कोठी, बाल्ट, सोयरा, बैरकोट (लेदा), दसेहडा व बरस्वाण में प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता शिविर व अन्य गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे पूर्व जनमंच गतिविधियों का भरपूर लाभ उठाएं और आगामी पांच अगस्त को प्रस्तावित जनमंच के लिए अपनी पंचायतों के माध्यम से शिकायतें व समस्याएं भी भेजें ताकि उनका समयबद्ध निवारण सुनिष्चित किया जा सके।
