नई दिल्लीः फ्रांस और क्रोएशिया के बीच रूस में हुए फीफा विश्व कप फाइनल को भारत में पांच करोड़ लोगों ने देखा और इसके साथ ही यह भारत में सबसे अधिक देखा जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच बन गया। विश्व कप टूर्नामेंट के 64 मैचों को भारत में 25.4 करोड़ लोगों ने देखा। विश्व कप के प्रसारक सोनी चैनल ने गुरूवार को ये आंकड़े जारी किए। सोनी के अनुसार पश्चिम बंगाल में 2.22 करोड़, केरल में 1.78 करोड़, महाराष्ट्र/गोवा में 1.28 करोड़ और असम/पूर्वोत्तर/सिक्किम में 1.14 करोड़ लोगों ने विश्व कप मैच देखे। फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल को 5.12 करोड़ लोगों ने देखा। बता दें कि फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था। वहीं क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा था।