मनोरंजन

बॉलीवुड का सबसे बड़ा खान कौन, हो चुका है फैसला

भारत में फिल्मों को लेकर हद दर्जे की दीवानगी है। सभी का कोई न कोई फेवरेट सितारा है. और उन सितारों को लेकर हम इतने ज्यादा संजीदा हैं कि अगर कोई उनकी बुराई करे तो हम सुन नहीं पाते। पिछले दो दशकों से बॉलीवुड पर तीन खान राज कर रहे हैं। भारत में इन तीनों सलमान, शाहरुख और आमिर के ही करोड़ों फैन हैं। और ‘तीनों में से सबसे अच्छा कौन है?’ इसे लेकर लोगों में गहमागहमी होती रहती है. कई बार नौबत को मारपीट की भी आ जाती है। लेकिन हमें लगता है कि इतनी सी बात के फैसले के लिये किसी मारपीट की कोई जरूरत नहीं होनी चाहिये। यह बात तो एक सर्वमान्य सत्य के जैसी है कि बॉलीवुड के सबसे बड़ा खान ‘अमजद खान’ है. सलमान हों, शाहरुख हों या आमिर. किसी का कद 6 फीट के आसपास भी नहीं फटकता। जबकि अमजद खान यानि हमारे ‘गब्बर’ 6 फीट से भी कुछ ज्यादा ही थे. इसके अलावा वजन की भी बात करें तो ये तीनों ही 70 से 75 किलो के बीच हैं. जबकि अमजद खान का वजन करीब 120 किलो हुआ करता था. गुजरे जमाने के चरित्र अभिनेता जयंत के बेटे अमजद खान शरीर से नहीं दिल से भी बहुत बड़े थे।  और इस बात की ताकीद उनसे जुड़े किस्से भी करते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

19 − two =

Most Popular

To Top