पॉपुलर सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के 1500 एपिसोड पूरे हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ‘ये है मोहब्बतें’ की टीम ने सोशल मीडिया पर इसे सेलिब्रेट भी किया। लेकिन अब सीरियल की कमीयाबी को लेकर शो मेकर एकता कपूर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक मैनेज शेयर किया है। जी हां, एकता ने सीरियल की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इशिमा के 1500 एपिसोड पूरे हो गए’। बता दें, सीरियल में दिव्यांका इशिता भल्ला के किरदार में नजर आ रही है। दिव्यांका के अलावा एकता ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए टीम के सभी मेंबर्स और चैनल को भी धन्यवाद किया। आपको बता दें, इस तरह की ख़ुशी मामने के लिए एकता कभी भी सीरियल के सेट पर केक नहीं कटती है। उनके मुताबिक सीरियल के सेट पर केक काटने से अपशकुन होता है।एकता के अलावा पिछले दिनों करण पटेल भी काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने भी सोशल मीडिया के जारिए अपने फैंस को शुक्रिया कहा। करण ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, वह फैंस के सपोर्ट और प्यार के शुक्रगुजार हैं।तस्वीर पोस्ट करने के साथ करण ने लिखा, ‘कभी भी कम ना होंगी ये चाहतें… पल पल बढ़े, ये है मोहब्बतें’। इसके अलावा करण की तरफ से एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इसमें के एक्टर्स और प्रोड्यूसर के नाम दिख रहे थे।एकता कपूर बहुत जल्द दर्शकों को लुभाने के लिए ‘कसौटी जिंदगी की’ का दूसरा पार्ट ‘कसौटी जिंदगी 2’ ला रही है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक नए चेहरों के साथ ये पॉपुलर सीरियल दर्शकों के सामने होगी। एकता फ़िलहाल इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले एकता ने सीरियल का प्रोमो दर्शकों के लिए रिलीज किया था। जिसे खूब पसंद किया गया। प्रोमो देखने के बाद सभी ने एकता को बधाई भी दी है।