क्रिकेट

भारत के खिलाफ एसेक्स ने पांच विकेट खोकर 237 रन बनाए

चेम्सफोर्डः भारत के तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 395 रन बनाने के बाद एसेक्स ने उसे पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया और दिन का खेल खत्म होने पर पांच विकेट खोकर 237 रन बना लिए। भारत ने छह विकेट पर 322 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 395 रन बनाए। एसेक्स की टीम अब भी 158 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दिन की पहली गेंद पर ही कल के नाबाद बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (82) का विकेट गंवा दिया जिन्हें पाल वाल्टर ने पवेलियन भेजा। कार्तिक ने 95 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। एक अन्य नाबाद बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने 82 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत 34 रन बनाकर नाबाद रहे। एसेक्स की ओर से वाल्टर ने 113 रन देकर चार जबकि मैट कोल्स ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में एसेक्स की शुरुआत भी काफी अच्छी नहीं रही। टीम ने 45 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों निक ब्राउन (11) और वरूण चोपड़ा (16) के विकेट गंवा दिए। ब्राउन को उमेश जबकि चोपड़ा को इशांत ने रनआउट किया। कप्तान टॉम वेस्ले (57) और माइकल काइल पेपर (68) ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। वेस्ले अपनी इस पारी के दौरान काफी अच्छी लय में दिखे लेकिन तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने 89 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़े। इशांत ने इसके बाद पेपर को बोल्ड किया। उन्होंने 74 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके मारे। उमेश ने ऋषि पटेल (19) को विकेटकीपर काॢतक के हाथों कैच कराके एसेक्स का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन कर दिया। दिन का खेल खत्म होने पर जेम्स फास्टर 23 रन जबकि वाल्टर 22 रन बना चुके थे। भारत की तरफ से इशांत और उमेश ने दो-दो और शारदुल ने एक विकेट झटका।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

thirteen − two =

Most Popular

To Top