नई दिल्लीः दिविज शरण और आर्टेम सिताक की शीर्ष वरीय जोड़ी आज यहां एटीपी अटलांटा ओपन के पहले दौर में रोमेन अर्नेयोडो और जेरेमी चार्डी की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गयी। विम्बलडन क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय – न्यूजीलैंड की जोड़ी को मोनाको और फ्रांस के जोड़ीदारों से 4-6 5-7 से हार मिली। इससे केवल पूरव राजा ही इस 748450 डालर के हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं। राजा और केन स्कुपस्की क्वार्टरफाइनल में टेलर फ्रिट्ज और कैमरोन नौरी की जोड़ी से भिड़ेंगे। लिएंडर पेस और उनके अमेरिकी जोड़ीदार जेमी सेरेटानी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गये थे। भारतीय चुनौती पहले ही एकल स्पर्धा में समाप्त हो चुकी है जिसमें रामकुमार रामनाथन और क्वालीफार प्रज्नेश गुणेश्वरन को पहले दौर में हार मिली थी।
