बैंकाक। थाइलैंड की बाढ़ग्रस्त गुफा से निकाले गए बच्चों ने बचाव अभियान में मारे गए गोताखोर की याद में बुधवार को एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। हल्के फुहारों से खुशनुमा हुए मौसम में चियांग राई के वाट फ्रा द डोई तुंग बौद्ध मठ में आयोजित कार्यक्रम में वाइल्ड बोअर टीम के 11 बच्चे और उनके कोच एकापोल चानथ्वांग शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि बच्चों को ऑक्सीजन पहुंचाने गए समन कुनॉट की गुफा से बाहर आते समय मौत हो गई थी।अनुष्ठान के तहत 11 बच्चों और उनके कोच ने बौद्ध भिक्षुओं जैसे वस्त्र धारण किए। इस दौरान लगातार बौद्ध मंत्रों के पाठ से वातावरण धार्मिक बना रहा। बच्चों ने अपने बाल पहले ही मुड़वा लिए थे।क्षेत्रीय सांस्कृतिक समूह के एक अधिकारी ने बताया कि अब उनकी जिंदगी बदल जाएगी। इस दौरान उन्हें जो अनुभव होगा, उससे उनको और उनके माता-पिता को धर्म की बेहतर अनुभूति होगी। इसके बाद बच्चे नौ दिन एक अन्य मठ में बिताएंगे।
