सोफिया ,बुल्गारिया ( निकलेश जैन ) भारतीय ब्लाइंड शतरंज टीम नें विश्व ब्लाइंड टीम शतरंज चैंपियनशिप के तीन राउंड के बाद 2 मैच मे जीत दर्ज करते हुए अपने पदक जीतने की उम्मीद कायम रखी है । पहले मैच में भारतीय टीम को प्रतियोगिता की टॉप सीड टीम उक्रेन से 3-1 से पराजय का सामना करना पड़ा था पर उसके बाद भारत नें मजबूत मानी जा रही रोमानिया की टीम को 3.5-1.5 से तो स्पेन को 3-1 से हराकर ना सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि टीम इन दो जीत के सहारे तीसरे पायदान पर पहुँच गयी है ।अब भारत को पोलेंड , मेजबान बुल्गारिया ,इटली और स्लोवेनिया से अपने बाकी के मैच खेलने है । तीन मैच में भारतीय टीम में कप्तान किशन गांगुली नें 2 अंक , आर्यन जोशी नें 2.5 अंक , सौन्दर्य प्रधान और अश्विन माकवाना नें 1.5 अंक बनाए है और अगर टीम पोलेंड को हराती है तो सीधे दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी ।भारतीय को इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह ट्रेनिंग दे रहे है साथ ही उनके साथ चारुदत्त जाधव टीम के रणनीति बना रहे है ।भारतीय को इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह ट्रेनिंग दे रहे है साथ ही उनके साथ चारुदत्त जाधव टीम के रणनीति बना रहे है ।