मैड्रिड: उत्तर- पश्चिमी स्पेन में तट से दूर पर्यटकों को लेकर जा रही एक नौका में मंगलवार आग लगी गई जिसके कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा तीन अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। यह हादसा ओ ग्रोव शहर के पास हुआ। स्पेन के अधिकारियों ने बताया कि नौका में सवार 52 पर्यटकों को बचा लिया गया। आपातकालीन सेवाओं ने ट्विटर पर बताया कि दो यात्री गंभीर रूप से जले हैं जिन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से ला कोरुना के एक अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
