अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। इलाके में करीब 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में सेना के जवान CASO के तहत सुबह चार बजे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरते देख जवानों पर ग्रेनेड फेंक कर हमला हुआ। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ अभी जारी है।मुठभेड़ के चलते श्रीनगर से बनिहाल जाने वाली ट्रेन सर्विस भी ठप्प है व इसके साथ ही इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रीनगर में मंगलवार को सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था जबकि दो घायल हुए।
