राष्ट्रीय पोषाहार मिशन तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज उपमंडल अधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।प्रशांत देष्टा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नालागढ़ उपमंडल में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को निर्धारित मापदंडों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के मई महीने से उपमंडल के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में महीने की 15 तारीख को सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों में लाभार्थी महिलाआंे को स्वास्थ्य शिक्षा तथा स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में शिशुओं का वजन भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उपमंडल में गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण एवं प्रसूति होने तक उनकी जानकारी रखना सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल में गर्भाधान के 70 दिनों के भीतर महिला का पंजीकरण करना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कुनैक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। प्रशांत देष्टा ने सभी से आग्रह किया कि समाज के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण इन कार्यक्रमांे को सफल बनाने के लिए सहयोग दें। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केडी जसवाल, सीडीपीओ विनोद गौतम, तहसील कल्याण अधिकारी टेकचंद ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक शशिपाल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।