क्रिकेट

BCCI की चूक, सेलेक्शनके 24 घंटे के भीतर ही टीम से निकाला ये भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा बड़ी चूक होने का मामला सामने आया है। बीसीसीआई ने पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता का चयन दलीप ट्राफी के लिए भारत रेड टीम में किया है जो डोप उल्लंघन मामले में 14 सितंबर तक निलंबित है। दलीप ट्राफी का आयोजन 17 अगस्त से आठ सितंबर तक होना है। जून में 27 साल के इस खिलाड़ी को डोपिंग नियमों को लेकर ‘लापरवाही’ बरतने पर आठ महीने के लिए निलंबित किया गया था। गुप्ता का निलंबन 15 जनवरी से शुरू हुआ था जो 14 सितंबर तक प्रभावी है। बीसीसीआई ने जून में कहा था कि गुप्ता ने गलती से ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ (टरबुटालाइन) का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर सर्दी – जुखाम की दवा में पाया जाता है। चयनकर्ताओं ने आज कोलकाता में दलीप ट्राफी की टीमों का चयन किया जिसमें फैज फजल को भारत ब्ल्यू , अभिनव मुकुंद को भारत रेड और पाॢथव पटेल को भारत ग्रीन का कप्तान बनाया गया है। गुप्ता ने छह प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा छह लिस्ट ए और नौ टी 20 मैच खेले हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × 4 =

Most Popular

To Top