संसार

अफगान उपराष्ट्रपति के पहुंचने के बाद काबुल हवाई अड्डे के पास विस्फोट, 11 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम के करीब एक साल तक निर्वासन में रहने के बाद वतन वापसी के कुछ ही देर बाद काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। हवाई अड्डे पर जिस समय विस्फोट हुआ उस समय दोस्तम सरकारी अधिकारियों और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ के साथ हवाई अड्डे से निकल रहे थे। दोस्तम उज्बेकिस्तान मूल के नेता हैं। वह पश्चिमी कपड़े पहने हुए थे। दोस्तम के प्रवक्ता बशीर अहमद तयांज ने बताया कि दोस्तम का काफिला निकलने के दौरान विस्फोट की आवाज सुनाई दी। दोस्तम बख्तरबंद वाहन से चल रहे थे और वह सुरक्षित हैं। काबुल पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानीकजई ने बताया कि इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजीब दानिश ने बताया कि यह संभवत: आत्मघाती हमला था और हमलावर पैदल था। मरनेवालों में एक बच्चा समेत सुरक्षाबल के कर्मी हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

eighteen − seventeen =

Most Popular

To Top