Uncategorized

भीड़ हिंसा की घटनाओं पर केंद्र सरकार ने जताई चिंता

लोकसभा में मॉब लिंचिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करती है. गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए राज्य सरकारों को सख्त कदम उठाने होंगे. केंद्र सरकार दो बार इस बारे में एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है. राज्यसभा में भी मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठा. जेडीयू सांसद हरिवंश ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए व्यापक योजना तैयार करने की जरूरत पर बल दिया. राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी कहा कि यह एक संवेदनशील और बड़ा मुद्दा है. सरकार को सभी दलों के साथ चर्चा करके कोई रणनीति बनानी चाहिए. केंद्रीय संचार, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सदन को आश्वस्त किया कि इस मामले में सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 + 17 =

Most Popular

To Top